शराब पी रहे दो दोस्तों को तीसरे ने मारी गोली

रुड़की। ग्राम झबरेड़ी मार्ग पर काली माता मंदिर के पास शराब पीते समय तीन व्यक्तियों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि एक व्यक्ति ने शराब पी रहे अपने दो साथियों को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की से हॉयर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम झबरेडी निवासी तीन व्यक्ति कस्बे से अपने गांव जा रहे थे। कस्बे से कुछ आगे काली माता मंदिर के पास तीनों बैठकर शराब पीने लगे। शराब पीते समय किसी बात को लेकर आपस में गाली गलौज के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान तीनों में से एक व्यक्ति ने जेब से हथियार निकाला और अपने साथ शराब पी रहे दोनों साथियों मोनू व शेर सिंह पर गोली चला दी। गोली लगने से दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर गांव वाले घटनास्थल पहुंचे। इस बीच परिजनों को भी इसकी सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद डॉक्टर द्वारा दोनों घायलों को एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। इधर, गोली मारने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है। अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।