चार दिन में दो हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रूड़की। चार दिन में दो हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। हरिद्वार वन प्रभाग की खानपुर रेंज के बुग्गावाला के रायघाटी पुल के बराबर में सोमपाल के खेत में सोमवार को हाथी का एक शव मिला। जबकि पांच दिन पहले खानपुर रेंज के रसूलपुर बीट में भी एक हाथी का शव बरामद हुआ था। वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद जमीन में दफना दिया है।
डीएफओ हरिद्वार स्वप्निल अनुरोध ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद खानपुर रेंज के माध्यम से सूचना मिली कि हाथी का एक शव बुग्गावाला के रायघाटी पुल के बराबर में सोमपाल के खेत में पड़ा हुआ है। इसके तुरंत बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों से पूछताछ की। बाद में हाथी को कब्जे में लेते हुएपीएम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि हाथी की मौत किस वजह से हुई है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले भी इसी रेंज से एक हाथी का शव मिला था। दोनों मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
करंट से या शिकारी का शिकार हुए दोनों हाथी
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कुछ लोग फसलों को जंगली जानवरों से बचने के लिए खेतों में करंट की तारे बिछा रखी है। शायद करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई होगी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि छेत्र में शिकारी भी सक्रिय है जो हाथी के दांतों का तस्करी करते हैं। हो सकता है कि शिकारी हाथी को जहरीला पदार्थ देकर मौत के घाट उतार दिया होगा। इन तमाम बिंदुओं पर वन विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है।