तृणमूल कांग्रेस के नेता बोले- भारत को ममता जैसे नेताओं की जरूरत
मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) : तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का आह्वान करते हुए शनिवार को कहा कि भारत के लोगों को ममता बनर्जी जैसे नेता की जरूरत है जिन्होंने किसानों एवं महिलाओं सहित सबके लिए काम किया है. उन्होंने ममता का ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ’ का नारा दोहराते हुए कहा कि राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटें जीतने के लिए एक प्रण लिया जाना चाहिए.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बंधोपाध्याय ने यहां एक रैली में कहा कि ममता ने 2019 के आम चुनाव में भगवा दल को हराने की खातिर पार्टी के लिए एक लक्ष्य तय किया है. तृणमूल कांग्रेस की यह रैली उसी मैदान में हुई जहां गत 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा की थी.
‘बीजेपी सरकार घोट रही है लोकतंत्र का गला’
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ‘लोकतंत्र का गला घोट रही है’ और एक ‘सिंडिकेट राज’ चला रही है जिसकी मंजूरी के बिना कोई काम नहीं होता. ममता के भतीजे बंधोपाध्याय ने कहा, ‘बीजेपी को केंद्र से हटाने के लिए हमने भी एक सिंडिकेट का गठन किया है.’ उन्होंने बीजेपी पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच खाई पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘हम ऐसा नहीं होने देंगे.’
वहीं शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, ‘भारत के लोगों को ममता बनर्जी की जरूरत है. उनमें सत्ता की लालसा नहीं है. लेकिन उन्हें जिम्मेदारी संभालनी होगी. देश के लोगों को ऐसे नेता की जरूरत है जो सबके लिए काम करता हो.’