उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, दो पुलिस कर्मियों समेत तीन की मौत
देहरादून। उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में बेकाबू टेम्पो ट्रेवलर ने बाइक सवार दो पुलिस कर्मियों समेत तीन लोगों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। जबकि टेम्पोट्रेवलर को सीज कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बद्रीनाथ हाइवे पर चमोली के बिरही में एक टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। बाइक सवार युवक पीपलकोटी से चमोली की और आ रहे थे। इस दौरान बेकाबू टेम्पो ट्रैवलर की चपेट में आने से बाइक सवार छिटक कर सीधे सड़क पर जा गिरे और टेम्पो के आगे आ गए। इससे पहले टेम्पो चालक गाड़ी कंट्रोल कर पाता, तीनों टेम्पो के नीचे बाइक समेत घसीटते चले गए। टेम्पो संचालक ने ब्रेक लगाए और आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाले। लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की टेम्पो के नीचे कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान स्थानीय युवक चमोली निवासी दीपक कुमार पुत्र शिवनाथ व दो पुलिस के जवान सचिन कुमार व जयवीर सिंह दोनों पुलिस लाइन गोपेश्वर के रहने वाले हैं। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है। एसपी ने घटनास्थल पर जा कर हादसे की जानकारी ली। उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।