जेल में बंद खूंखार बदमाश की आज शादी, पुलिस बराती
उत्तराखंड। जन केसरी
सुनील राठी गिरोह का खास गैंगस्टर सचिन खोखर की शादी आज होने जा रही है। सचिन खोखर की शादी में पुलिस वाले बराती बनेंगे। क्योंकि जेल में बंद सचिन खोखर शातिर किस्म का बदमाश है और इसपर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। खोखर की शादी के लिए न्यायालय ने चार घंटे की पैरोल देने का आदेश पारित किया है। दो जिलों की पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच आज खोखर की शादी रूड़की क्षेत्र के एक धर्मशाला में होने जा रही है।
रूड़की के डिप्टी जेलर हत्याकांड व चीनू पंडित गिरोह से हुए गैंगवार समेत कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले सचिन खोखर काफी समय से नैनीताल के जिला कारागार में बंद है। खोखर की गिनती खूंखार बदमाशों में होती है। खोखर ने अपने अधिवक्ता की मदद से न्यायालय विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट व चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्ययायाधीश हरिद्वार के न्यायालय में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाली एक युवती से विवाद रचाने के लिए चार घंटे के पैरोल की अनुमति मांगी थी। न्यायालय ने प्रार्थन पत्र स्वीकार कर करते हुए आज यानी शनिवार को दोपहर 12 से शाम चार बजे तक पैरोल की अनुमति दी। खोखरी की शादी रूड़की के एक धर्मशाला में होगी। शुक्रवार देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने सचिन खोखर को जेल से रूड़की के लिए रवाना हुई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक जिला कारगार नैनीताल ने बताया कि गंस्पेशल जज गैंगस्टर एक्ट चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीख हरिद्वार ने चार घंटे के पैरोल के आदेश दिए हैं। इसके अनुसार खोखर को जेल से शादी के लिए रवाना किया गया। सूत्रों के अनुसार जिस जगह खोखर की शादी होने जा रही है वहंा उसके परिजनों से ज्यादा पुलिस की तैनाती की गई है।