आज पिरोया जाएगा भगवान बदरीनाथ के अभिषेक को तिलों का तेल
गुरुवार 29 अप्रैल को भगवान बदरी विशाल के अभिषेक के लिए नरेन्द्रनगर राजमहल में सुहागिन महिलाओं द्वारा तिलों का तेल पिरोया जाएगा। जिसके बाद सादगी से तेल कलश (गाडूघड़ा) यात्रा को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया जाएगा। डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधि गुरुवार सुबह डिम्मर गांव से नरेन्द्रनगर राजदरबार के लिए रवाना हुये, जो देर सांय नरेंद्रनगर पहुंचेंगे। पहले चरण में तेलकलश डिम्मर गांव के लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचेगा। आगामी 17 मई सांय को तेलकलश यात्रा बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। 18 मई तड़के चार बजकर 15 मिनट शुभ मुहर्त पर बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों को खुल जाएंगे। डिमरी धार्मिक पंचायत प्रतिनिधि के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुये इस वर्ष तेलकलश के ऋषिकेश और श्रीनगर प्रवास एवं दर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। तेलकलश को बदरीनाथ धाम तक पहुंचाने के दौरान पूरी तरह कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जायेगा। गुरुवार को तेलकलश यात्रा सादगी पूर्ण ढ़ग से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होगी। तेलकलश यात्रा में डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत अध्यक्ष पंकज डिमरी, सरपंच रविग्राम पाखी, ज्योतिष डिमरी, दिनेश डिमरी, नरेश डिमरी, अंकित डिमरी, डॉ. अरविंद उपस्थित रहेंगे।