चारबाग स्टेशन पर मंत्री को बारिश से बचाने के लिए रैम्प पर चढ़ा दी कार
लखनऊ। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को बारिश से बचाने के लिए चालक ने कार एस्केलेटर के पास बने रैम्प पर चढ़ा दी। मामला चारबाग रेलवे स्टेशन पर बुधवार का है। मंत्री ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ ने अज्ञात ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे…।
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल (13005) से बरेली जाना था। ट्रेन चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आती है। उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर बने एस्केलेटर से फुटओवर ब्रिज के जरिये प्लेटफॉर्म पर जाना था। बारिश हो रही थी और कई यात्री एस्केलेटर के शेड के नीचे थे। मंत्री को भीगने से बचाने के लिए चालक ने कार को रैम्प पर चढ़ा दिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। मंत्री चले गए। पर, मामले का वीडियो वायरल हो गया। बृहस्पतिवार को मामले के तूल पकड़ने पर आरपीएफ सक्रिय हुई। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आरपीएफ कमांडेंट डॉ. श्रेयांस चिंचावड़े ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार का नंबर निकाला गया है। अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ आरपीएफ एक्ट में मामला दर्ज कराया गया है। ऐसे मामलों में एक महीने की जेल तक की सजा का प्रावधान है। मामले की जांच उपनिरीक्षक राहुल को सौंपी गई है।