कुख्यात अपराधी नरेंद्र वाल्मीकि के तीन गुर्गे गिरफ्तार
देहरादून। जन केसरी
पौड़ी जेल में बंद कुख्यात अपराधी नरेंद्र वाल्मीकि के तीन गुर्गे को एसटीएफ की टीम ने क्लेमनटाउन थानाक्षेत्र के आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बताया कि कुख्यात बदमाश नरेंद्र वाल्मीकि जेल से किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपने गैंग के सदस्यों और गैंगेस्टर शूटरों को भेजा था। टीम ने पौड़ी जेल में छापेमारी करते हुए नरेंद्र वाल्मीकि की तलाशी ली।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि टीम ने अभियुक्त नीरज पंडित पुत्र सुशील निवासी मोहना थाना चाईशा जिला फरीदाबाद हरियाणा, सचिन पुत्र सोहनवीर निवासी सोरम पट्टी हस्वा पोस्ट सोरम थाना भाहपुर तहसील बुढाना, अकिंत पुत्र बलिष्टर निवासी ग्राम सलारपुरा पोस्ट गंगोह जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से तीन तमंचे, छह जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल फोन तथा एक मोटर साईकिल बरामद की गई है। जिनके खिलाफ क्लेमनटाउन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्तों पर पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट में कार्यवाही हो चुकी है। अजय सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त पंकज निवासी रुड़की तथा नीरज पंडित वर्ष 2016 में गंगनहर हरिद्वार में सफाई कर्मी की दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्या में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही पौड़ी जेल में सीओ एसटीएफ के नेतृत्व में एक टीम ने अपराधी नरेंद्र वाल्मीकि से पूछताछ की।
महिला समेत दो लोगों की करनी थी हत्या
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पौड़ी जेल में बंद कुख्यात हत्यारोपी नरेन्द्र बाल्मिकी अपने किसी पुराने मुकदमें के गवाह की व मंगलौर थानाक्षेत्र में किसी व्यक्ति की अपनी रंजीश के चलते उन दोनों की हत्या की योजना बना रहा है। साथ ही नरेन्द्र बाल्मिकी द्वारा किसी महिला की हत्या करने के लिये 10 लाख रूपये की सुपारी ली गई है। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने गोपनीय जांच पड़ताल शुरू की। रविवार को पुख्ता जानकारी मिली कि उत्तरप्रदेश के सहारनपुर व मुजफ्फरनगर तथा हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के कुछ गैंगस्टरों से उसके गिरोह के रूडकी निवासी मुख्य शूटर पंकज द्वारा सम्पर्क किया गया है और तीन शूटर देहरादून आ रहे हैं जो कि चन्द्रबदनी में रूकेंगे।