Thomson UHD स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, Hotstar, Netflix, Youtube से है लैस
फ्रांस की टेलीविजन मैन्युफैकचरिंग कंपनी Thomson ने भारत में 50 और 55 इंच का UHD (अल्ट्रा एचडी) टीवी लॉन्च कर दिया है। कंपनी इन टीवी के जरिए भारतीय बाजार में दोबारा एंट्री करने जा रही है। कंपनी का पिछला टीवी लगभग 15 साल पहले लॉन्च किया गया था। इन दिनों कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर रहे हैं और ग्राहक भी स्मार्ट टीवी खरीद रहे हैं। Thomson UHD smart TV को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के एक्सक्लूसिविली खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 33,999 रुपये से शुरू है।
Thomson UHD स्मार्ट टीवी
इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें माय वॉल यूजर इंटरफेस दिया गया है। टीवी एंड्रॉइड 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। जिसमें हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और यू-ट्यूब जैसे ऐप इंस्टॉल है। इस टीवी में सैमसंग का पैनल दिया गया है।
इसके स्क्रीन का असपेक्ट रेशियो 16:9 दिया गया है। टीवी का रिजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल दिया गया है। यह टीवी 1.4 गीगा हर्ट्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर और माली T720 जीपीयू से लैस है। टीवी में 1GB रैम और 8GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।
इस स्मार्ट टीवी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कई तरह के पिक्चर मोड दिए गए हैं। जिसमें स्टैंडर्ड, लाइटनेस, सॉफ्ट, वीवीड आदि शामिल हैं। इसके अलावा थॉमसन ने इसमें 20 वाट के स्पीकर्स दिए हैं। स्पीकर्स के साथ इक्वलाइजर और बेस भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3 HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स दिए गए हैं। इसके अलावा टीवी में एसडी कार्ड और इथरनेट का भी सपोर्ट दिया गया है।
अब बात करते हैं इन स्मार्ट टीवी की कीमत की, 50 इंट के टीवी 50TH1000 की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। जबकि 55 इंच के टीवी 55TH1000 की कीमत 39,999 रुपये है। ये दोनों ही स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिविली उपलब्ध हैं।
Micromax Canvas 3 फीचर्स
HD डिस्प्ले- सबसे पहले बात करते हैं इस स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले के बारे में। इस स्मार्ट टीवी में HD डिस्प्ले 1366×768 रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है। आप इस टीवी पर HD क्वालिटी की वीडियो का आनंद ले सकते हैं।
स्टोरेज एवं ऑपरेटिंग सिस्टम- इस स्मार्ट टीवी को एंड्रॉइड 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम फीचर के साथ बनाया गया है। इसमें आप ई-मेल चेक भी कर सकते हैं।
स्टोरेज- माइक्रोमैक्स टीवी की स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1GB रैम और 5.5GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इसमें 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं।
प्रोसेसर- माइक्रोमैक्स का स्मार्ट टीवी क्वाड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। इस टीवी पर यू-ट्यूब की वीडियो से लेकर ऐप्पल डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकेंगे।
कीमत- माइक्रोमैक्स के इस स्मार्ट टीवी के 32 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 40 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।