राष्ट्रीय
देहरादून के इस जवान को मिला वाइस प्रेसीडेंट सॉड ऑफ ऑनर अवार्ड, पिताजी चलाते हैं दुकान
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
देहरादून। जन केसरी
वायुसेना तकनीकी कॉलेज जालहल्ली में आयोजित पासिंग आउट परेड के उपरांत स्थायी व शॉर्ट-सर्विस कमीशन वैमानिकी अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम पूरा करने वाले 40 प्रशिक्षु अधिकारी पास आउट होकर वायु सेना में शामिल हुए। इनमें से देहरादून खुडबुड़ा के फ्लाइंग ऑफिसर कुणाल वर्मा को वाइस प्रेसीडेंट सॉड ऑफ ऑनर व चीफ ऑफ एयर स्टॉफ मेडल से सम्मानित किया गया।
एक दिसंबर को बेंगलूरू के वायुसेना तकनीकी कॉलेज जालहल्ली में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया था। जहां निरीक्षण मेटेनेंस कमांड के वायु अधिकारी कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल हेमंत शर्मा ने किया। इस दौरान उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया। कुणाल वर्मा 2016 में पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी(यूपीईएस) से मेकाट्रानिक्स इंजीनियरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। तत्कालीन राज्यपाल ने कुणाल वर्मा को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया था। खुड़बुड़ा में परचून की दुकान चलाने वाले पिता संजीव वर्मा ने बताया कि कुणाल 2012 में कैंब्रियन हॉल से 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त लाया था। उस दौरान भी मुख्यमंत्री ने वर्मा को सम्मानित किया था। इसके बाद से कुणाल वर्मा वायुसेना में जाने की तैयारी शुरू कर दी थी।