खेल

Asia Cup के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ा ये खास शख्स, बड़ी कमज़ोरी को करेगा दूर

15 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में एक खास व्यक्ति को शामिल किया गया है। इस शख्स को भारतीय टीम के साथ एक बेहद ही खास मकसद से जोड़ा गया है। एशिया कप में 19 सितंबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होना है और इस अहम मैच की तैयारी के लिए बीसीसीआइ ने कोचिंग स्‍टॉफ में बाएं हाथ के थ्रो डाउन कोच की नियुक्ति की है।

खास वजह से हुई नियुक्ति

पाकिस्तान की टीम में बाएं हाथ के मोहम्मद आमिर के अलावा भी अच्छे तेज़ गेंदबाज़ हैं। इस बार तो पाक की टीम में बाएं हाथ के युवा तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी को मौक दिया गया है। वहीं बांग्लादेश की टीम में भी मुस्ताफिजुर रहमान जैसे बाएं हाथ के गेंदबाज़ हैं, जो टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान करते रहे हैं।पिछले कुछ समय में भारतीय खिलाड़ियों को बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों को खेलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। यही वजह है कि अब बीसीसीआइ ने लेफ्ट ऑर्म थ्रो डाउन विशेषज्ञ के रूप में श्रीलंका के नुवान सेनिविरत्‍ने को नियुक्‍त किया है। टीम इंडिया के पास थ्रो डाउन के लिए पहले से रघू मौजूद हैं। वो भी टीम के साथ बने रहेंगे।

खबर के मुताबिक रघु सीधे हाथ से थ्रो डाउन कराते हैं। टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआइ से अनुरोध किया था कि उन्‍हें सपोर्ट स्‍टॉफ में लेफ्ट आर्म थ्रो डाउन स्‍पेशलिस्‍ट की जरूरत है। बीसीसीआइ ने इस अनुरोध को स्‍वीकार करते हुए श्रीलंका के नुवान सेनिविरत्‍ने की नियुक्ति की। आपको बता दें कि सेनिविरत्‍ने की नियुक्ति अभी सिर्फ ट्रायल के तौर पर की गई है और वो एशिया कप तक भारतीय टीम के साथ रहेंगे। अगर एशिया कप में सेनिविरत्‍ने अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे तो उन्हें फुलटाइम कॉन्ट्रेक्ट भी दिया जा सकता है।

कौन है नुवान सेनिविरत्‍ने?

36 वर्षीय नुवान सेनिविरत्‍ने श्रीलंका के फर्स्ट क्लास खिलाड़ी रहे हैं। वो कोलंबो क्रिकेट क्लब के लिए खेलते थे इसके साथ ही वो श्रीलंका की टीम के फील्डिंग कोच भी रहे हैं।

भारतीय टीम के लिए बाएं हाथ के गेंदबाज़ दिक्कतें खड़ी करते रहे हैं। यही वजह है कि इस साल की शुरुआत में मिचेल स्टार्क का सामना करने के लिए टीम इंडिया के साथ अनिकेत चौधरी को खासतौर पर रखा गया था ताकि वो अभ्यास सत्र में भारतीय बल्लेबाज़ों की तैयारी करवा सकें। इंग्लैंड दौरे की शुरुआत में भी अर्जुन तेंदुलकर भारतीय बल्लेबाज़ों को अभ्यास सत्र में गेंदबाज़ी कर रहे थे।

गेंदबाज़ी कोच ने भी की थी डिमांड

भारतीय टीम के गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि हमारी टीम में सभी तरह के गेंदबाज़ हैं, बस एक बाएं हाथ के गेंदबाज़ की कमी है। हमारे तेज़ गेंदबाज़ों के बेड़े में लम्बे कद, छोटे कद, अलग तरह का एक्शन वाला गेंदबाज़ और तेज़ फेंकने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। एकमात्र गेंदबाज़ जिसकी अब हमें जरुरत है वो है बाएं हाथ से गेंद फेंकने वाला तेज़ गेंदबाज़ और इसके लिए हमने चयनकर्ताओं से अनुरोध किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button