वेटरन्स डे पर पूर्व सैनिकों के लिए सेना ने दी यह खास जानकारी
देहरादून। जन केसरी
वेटरन्स डे पर उत्तराखंड सब एरिया मुख्यालय परिसर गढ़ी कैंट में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को सेना ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही वयोवृद्ध पूर्व सैनिक, वीर नारी एवं युद्ध के दौरान विकलांग हुए पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने 103 वर्ष के पूर्व सैनिक डीएल खत्री को सम्मानित करते हुए सैल्यूट किया।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीओसी मेजर जनरल भास्कर कलीता ने किया। मेजर जनरल भास्कर ने पूर्व सैनिकों को वेटरन्स डे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वेटरन्स डे का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों को सम्मान देना है। वहीं वेटरन्स ब्रांच के प्रभारी विशिष्ट सेना मेडल कर्नल पृथ्वीराज सिंह रावत ने पूर्व सैनिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। वहीं, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रिटायर्ड कर्नल डी कौशिक ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में रह रहे पूर्व सैनिकों को सरकार ने हाउस टैक्स माफ कर दी है। लेकिन इसका लाभ लेने के लिए पूर्व सैनिकों को पहले जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराना होगा। तब जाकर उनका हाउस टैक्स माफ होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों के लिए समय-समय पर निशुल्क प्रशिक्षण शिविर लगाये जाते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में तीन माह का निशुल्क कम्प्यूटर कोर्स विभिन्न संस्थाओं से कराया जा रहा है। जिसका लाभ पूर्व सैनिक उठा सकते हैं। इस अवसर पर डिप्टी जीओसी एचसी जग्गी, एडम कमांडेंट कर्नल विरेंद्र सिंह, कर्नल आरए रावत, देहरादून पूर्व सैनिक लीग संगठन के सचिव कैप्टन अशोक लिंबू, संगठन के मीडिया प्रभारी कैप्टन आलम सिंह भंडारी सहित साढ़े तीन सौ से ज्यादा पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
डिफेंस सैलरी पैकेज एकाउंट
उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग संगठन के अध्यक्ष ब्रिगेडियर आरएस रावत ने बताया कि पूर्व सैनिकों के लिए डीएसपी (डिफेंस सैलरी पैकेज) एकाउंट की सुविधा बैंकों में मिल रही है। जिसके बारे में पूर्व सैनिकों को कम पता है। उन्होंने बताया कि इस खाते में आप जीरो बैलेंस रख सकते है यानी आपको अन्य एकाउंट की तरह मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता नहीं है। आप अपने डेबिट कार्ड से अनलिमिटेड ट्रांसक्शन कर सकते है।