‘ये फिजियोथेरेपी नहीं मसाज है’, सत्येंद्र जैन के ‘वीडियो’ IAP का बड़ा बयान
दिल्ली सरकार के मंत्री और तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का मसाज कराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है. वीडियो को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी हमलावर है. इसके बचाव में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि रीढ़ की चोट के चलते उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है. हालांकि अब इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरिपी (IAP) चीफ संजीव के झा ने सिसोदिया के दावे को गलत बताया है और कहा है कि ये फिजियोथेरेपी नहीं मसाज है.
सत्येंद्र जैन की लीगल टीम ने इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी. वहीं कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की वीडियो लीक होने पर ED को नोटिस भेजा है. ईडी की ओर से कोर्ट में वीडियो न लीक करने का शपथपत्र दिया गया था. इसके बावजूद वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें वह तिहाड़ जेल में बिस्तर पर लेटे और पैरों की मालिश कराते दिखते हैं. जैन (58) धनशोधन के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल में हैं.
मनीष सिसोदिया ने किया बचाव
वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को बीजेपी पर तिहाड़ जेल से आप के मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो लीक करने का आरोप लगाया और दावा किया कि रीढ़ की चोट के चलते उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है. सिसोदिया ने बीजेपी पर ओछे हथकंडों का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि जैन जेल में गिर गए थे.
जैन को फिजियोथेरेपी की सलाह
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी. यहां तक कि उनकी दो सर्जरी भी हुईं. चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी दिए जाने पर उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी और उन वीडियो में वह फिजियोथेरेपी कराते दिख रहे हैं. सिसोदिया ने यह भी कहा कि जैन झूठे मामले में जेल में बंद हैं और बीजेपी उनकी बीमारी का मजाक उड़ा रही है.
बीजेपी एमसीडी और गुजरात चुनाव हारेगी
उन्होंने कहा कि बीजेपी एमसीडी और गुजरात चुनाव हारने जा रही, इसलिए वे इस तरह के ओछे हथकंडों का सहारा ले रहे हैं. उन्हें दिल्ली में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव मुद्दों पर लड़ना चाहिए. आप के वरिष्ठ नेता ने विश्वास जताया कि बीजेपी जो चाहे कर सकती है, लेकिन उनकी पार्टी विजयी होगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अदालत ने निर्देश दिया था कि वह विचाराधीन वीडियो को लीक न करें.