11 साल बाद हत्या और डकैती के आरोपित को पुलिस इस तरह किया गिरफ्तार

देहरादून। 11 वर्ष पहले देहरादून के राजपुर क्षेत्र में टैक्सी चालक की हत्या कर इनोवा कार लूटने के मामले में जमानत पर छूटने के बाद से फरार बदमाश को उत्तराखंड पुलिस ने जालंधर (पंजाब) से गिरफ्तार कर लिया।आरोपित वहां पहचान छिपाकर एक कंपनी का ट्रक चला रहा था। मामले में एक अन्य आरोपित भी जमानत मिलने के बाद से फरार है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पांच अप्रैल 2012 को राजपुर रोड से पुरकुल की तरफ जा रही सड़क पर एक टैक्सी चालक का शव मिला था। जिसका गला चाकू से काटने के बाद चेहरे को पत्थर से कुचला गया था।
पुलिस जांच में पांच आरोपितों के नाम सामने आए, जिन्हें घटना के कुछ दिन बाद गिरफ्तार भी कर लिया गया। इनमें आरोपित मंजीत निवासी गांव काहनपुर, थाना मकसूदा, जनपद जालंधर (पंजाब) और अजय को जेल भेजे जाने के कुछ दिन बाद ही जमानत मिल गई, जिसके बाद दोनों फरार हो गए। तभी से पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। कुछ दिन पहले पुलिस को जानकारी मिली कि मंजीत जालंधर में पहचान छिपाकर रह रहा है। इस पर जाखन चौकी इंचार्ज विकेंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक टीम जालंधर भेजी गई। टीम ने वहां तीन दिन तक आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई और फिर शुक्रवार को उसे फैक्ट्री के बाहर से दबोच लिया जबकि, आरोपित अजय की तलाश जारी है। मंजीत के विरुद्ध कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने के साथ कुर्की के आदेश दिए थे, लेकिन उसका कोई स्थायी ठिकाना नहीं होने के कारण कुर्की की कार्रवाई नहीं हो पाई।