मास्क नहीं पहनने पर भाजपा विधायक का चालान काटना दारोगा को पड़ा महंगा
देहरादून। जन केसरी कुछ दिन पहले मसूरी में भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा का मास्क नहीं पहनने पर दारोग नीरज कठैत द्वारा चालान काटा गया था। बुधवार को एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने दारोगा नीरज कठैत का तबादला कालसी थाने में करने से सम्बंधित आदेश जारी किए। एसएसपी ने कहा कि रूटीन प्रक्रिया के तहत तबादले किए गए हैं।
तबादला आदेश जारी होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि दारोगा का ट्रांसफर नहीं करना चाहिए था। ये वर्दी के साथ गलत हुआ है। कानून सबके लिए एक सामान है । गौरतलब है कि चार दिन पहले इस दारोगा ने रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का मसूरी के माल रोड पर चालान काटा था। दारोगा का कहना था कि उसने रूटीन प्रक्रिया में मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटा था। इस तबादले आदेश के बाद बातचीत के दौरान दारोगा नीरज कठैत ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरा ट्रांसफर किस वजह से किया गया गया। मैंने विधायक जी का चालान मास्क नहीं पहने पर काटा था उस दिन आम आदमी का भी चालान किया था। मैं गलत नहीं हूं नियम के तहत मैं चल रहा हूं।