देहरादून। जन केसरी
वियतनाम में छह अक्टूबर से शुरू होने जा रही मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्तराखंड की अनुकृति गुसाईं ने लोगों से समर्थन मांगा है। आप सभी का सपोर्ट मिला तो अनुकृति गुसाईं विदेश में अपना बेहतर प्रदर्शन कर खिताब जीतेगी।
अनुकृति की मां नर्मदा गुसाईं ने बताया कि पूर्व में हुई प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड सहित पूरे देश में अनुकृति को सहयोग मिला ह। अब विदेश में होने वाली प्रतियोगिता के लिए अनुकृति और उनके परिवार को उम्मीद है कि पहले से अधिक समर्थन मिलेगा। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल जीतने के लिए वह पूरी मेहनत कर रही है। इस प्रतियोगिता में 80 देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेगीं। अनुकृति को सपोर्ट एवं वोट करने के लिए मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के फेसबुक लिंक पर जाकर वोट और शेयर कर सकते हैं। छह अक्टूबर से वोटिंग शुरू होगी।