आईटीबीपी की वॉकथॉन में गूंजे देशभक्ति के तराने

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि) गुरमीत सिंह ने रविवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित ‘वॉकथॉन’ का फ्लैग ऑफ किया। राज्यपाल ने स्वयं भी शामिल होकर आईटीबीपी के जवानों और स्कूली छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

राज्यपाल ने आईटीबीपी जवानों और स्कूली छात्र-छात्राओं को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमवीरों को बर्फीली चोटियों के बीच पर्वत के आंचल जब देश सेवा करते हुए देखते हैं तो हर भारतीय को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है। हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, प्रकृति, शौर्य और समृद्धि का प्रतीक है। इससे पहले पांच किमी की फ्रीडम वॉकथॉन में आईटीबीपी के महिला एवं पुरुष जवानों के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। फ्रीडम वॉकथॉन बल्लूपुर फ्लाईओवर से किशननगर चौक, बिंदाल पुल, घंटाघर होते हुए गांधी पार्क पहुंची। इसमें हाथों में तिरंगा लेकर एक हजार जवानों के साथ ही एक हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें आजादी के आंदोलन से जुड़ी झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा, आईटीबीपी उत्तरी फ्रंटियर के आईजी नीलाभ किशोर, डीआईजी मनू महाराज आदि मौजूद रहे।