फेसबुक मैसेंजर पर जल्द आएगा ये धमाकेदार फीचर
फेसबुक मैसेंजर पर जल्द ही आप चैट करने के लिए टाइपिंग करने से मुक्ति पा जाएंगे और बोलकर ही आप बातें कर सकेंगे। ‘टेकक्रंच’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही इस फीचर की मदद से लोग बोलकर ही अपने संदेश टाइप कर सकेंगे और इसके जरिए आप रिमाइंडर भी तैयार कर सकेंगे।
फेसबुक मैसेंजर के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की है कि फेसबुक आंतरिक तौर पर वॉयस कमांड फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। प्रवक्ता का कहना है, ‘हम अक्सर कर्मचारियों के बीच मैसेंजर को लेकर नए अनुभव करते रहते हैं। मगर अभी इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बता सकता।’ इस नए फीचर से उपयोगकर्ता को ‘हैंड्स-फ्री’ की सुविधा मिलेगी। माना जा रहा है कि यह नया फीचर फेसबुक के आने वाले पोर्टल वीडियो चैट स्क्रीन डिवाइस का हिस्सा है। जानकारी के मुताबिक मैसेंजर खुद को एसएमएस, स्नैपचैट, एंड्रायड मैसेज और अन्य टेक्स मैसेज मंचों से अलग दिखाना चाहता है। वर्तमान में दुनिया में 130 करोड़ लोग मैसेंजर का उपयोग कर रहे हैं।