वीकेंड पार्टी प्लान करने में ये मजेदार 5 एप्स आएंगी आपके बड़े काम
आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सप्ताह के 5 दिन व्यस्त रहते हैं और वीकेंड का इंतजार करते हैं। ऐसे हम अपने वीकेंड को पूरी तरह से मस्ती के साथ बिताना चाहते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी वीकेंड पार्टी में चार चांद लगा देंगे। आइए, जानते हैं इन ऐप्स के बारे में
गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर पर मौजूद यह ऐप आपके गेस्ट मैनेज करने से लेकर शॉपिंग समेत कई टास्क का प्लान कर सकता है। यूं मानिए यह ऐप आपके वीकेंड के लिए A टू Z सारे काम करने के लिए उपयुक्त है। इस ऐप के जरिए आप बड़े से बड़े इवेंट के साथ ही छोटे इवेंट को भी मैनेज कर सकते हैं।
Zappfresh
आप अगर वीकेंड पार्टी में खाना नहीं बनाना चाहते हैं और कहीं बाहर से खाना ऑर्डर करना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आप और आपके गेस्ट अगर नॉन-वेज खाने के शौकिन हैं तो आप इस ऐप के जरिए मीट शॉप से डायरेक्ट मीट ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप के जरिए आप कबाब, टीक्का आदि भी आर्डर कर सकते हैं।
Sound Seeder
वीकेंड पार्टी हो और इसमें म्यूजिक न हो तो वीकेंड पार्टी का मजा किरकिरा हो जाता है। आपके पास अगर साउंड सिस्टम नहीं है तो आप इस ऐप को डाउनलोड करें और अपने फ्रेंड्स के डिवाइस को सिन्क्रोनाइज कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आपके पास सॉन्ग्स की एक अच्छी प्ले लिस्ट तैयार हो जाती है।
Splitwise
इस ऐप के जरिए आप वीकेंड पार्टी में किए गए खर्च को अपने फ्रेंड्स में आसानी से बांट सकते हैं। इसके लिए आपको एक ग्रुप तैयार करना होगा और इस ग्रुप में आप अपने सभी फ्रेंड्स को जोड़ लें। इस ग्रुप के सभी मेंबर्स अपने किए गए खर्च को जोड़ सकता है जो आपस में बराबर डिवाइड हो जाता है। इससे आपको पार्टी में किए गए खर्च को आराम से डिवाइड कर सकते हैं।
Ola
अगर आपके फ्रेंड्स दूर रहते हैं और लेट नाइट पार्टी के बाद घर जाना चाहते हैं तो इस ऐप के जरिए आप अपने फ्रेंड्स को पिक एंड ड्रॉप कर सकते हैं।