कलियर में बीच चौराहे पर दो पक्ष में खूब चले लाठी डंडे
कलियर। थाना क्षेत्र अंतर्गत माछाहेड़ी चौक पर पूर्व प्रधान प्रत्याशी रहे मुज्जमिल और दूसरे पक्ष के युवकों में बीच चौराहे पर विवाद हो गया। दोनों पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान किसी ने घटनास्थल का वीडियो बना लिया। जो की सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची धनौरी पुलिस ने बीच चौराहे पर मारपीट कर रहे लोगो को हिरासत में लेकर चौकी ले आई। जिनसे पूछताछ की जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधान प्रत्याशी रहे मुज्जमिल निवासी कोटा माछाहेडी किसी काम से जा रहा थे। इसी दौरान उसके गांव के ही कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनो पक्षों में बीच चौराहे पर जमकर लाठी डंडे चले। जिसमे एक पक्ष की ओर से एक व्यक्ति को चोटे आई हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस झगड़ा कर रहे दोनो पक्षों को चौकी ले आई। जहां पर उनसे पूछताछ जारी हैं। बताया जा रहा है कि दोनो पक्षों में मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ है। पूर्व प्रधान प्रत्याशी ने ही चुनाव हारने के बाद कोटामुराद नगर की ग्राम प्रधान के प्रमाण पत्रों की सूचना मांगी थी। जिसके बाद उसके शैक्षिक प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर महिला ग्राम प्रधान को उसके पद से हटा दिया था । धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि कोटा माछाहेडी गांव में बीच बाजार में झगड़ा कर रहे लोगो को चौकी लाया गया हैं। जिनसे घटना की जानकारी की जा रही है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।