उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के इन तीन विधायकों पर दर्ज है महिला अपराध के मुकदमें
उत्तराखंड के तीन विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुकदमें दर्ज हैं। इन विधायकों में भाजपा के सहदेव पुंडीर, गणेश जोशी और कांग्रेस के मनोज रावत के नाम शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। हालांकि, तीनों ही विधायकों ने स्वयं पर दर्ज मुकदमों को गलत बताते हुए सीधी संलिप्तता से इन्कार किया है। चुनाव सुधार पर काम कर रही दिल्ली स्थित संस्था एडीआर की रिपोर्ट में देश भर के 48 सांसद व विधायकों के नाम शामिल किए गए हैं, जिन पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं।
इस रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा विधायक गणेश जोशी और सहदेव सिंह पुंडीर पर वर्ष 2012 व 2014 में धारा 354 के तहत इन मुकदमों का दर्ज होना दर्शाया गया है। कांग्रेस विधायक मनोज रावत पर धारा 509 के तहत यह मामला दर्ज होना बताया गया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक गणेश जोशी व सहदेव सिंह पुंडीर का कहना है कि देहरादून के रेसकोर्स में विश्व हिंदू परिषद की जमीन के कब्जे पर हुए हंगामे को लेकर संभवतया उन पर यह रिपोर्ट दर्ज हुई थी। उनका कहना है कि घटनास्थल पर भी वे काफी देर बाद पहुंचे थे लेकिन फिर भी उन पर यह गलत मुकदमा दर्ज किया गया। अदालत के फैसले के बाद सब साफ हो जाएगा।