उत्तराखण्डराजनीति

चैंपियन द्वारा भेंट की गई तलवार महिलाओं की रक्षा में आएगी काम: सांसद त्रिवेंद्र

रूड़की । रंगमहल में आयोजित सांसद विजय अभिनंदन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि खानपुर विधानसभा छेत्र की जनता और पूर्व विद्यायक चैंपियन की उन्हें
लोकसभा तक भेजने में अहम भूमिका रही है। इस दौरान खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा सांसद रावत को एक तलवार भेंट की गई। सांसद रावत ने कहा की ये तलवार महिलाओं की रक्षा करने के काम आएगी।

कार्यक्रम में बोलते हुए हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कुछ लोग देश को बांटना चाहते हैं। जो गलत हैं, उनको बाद में समझ आएगी की ओ गलत कर रहे हैं । कहा की ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कई लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि परिवार, गांव, प्रदेश और देश का संतुलित विकास करना है तो महिलाओं को आगे लाना होगा।कहा कि महिलाओं की ऊर्जा का इस्तेमाल देश के लिए होगा तो हमारा देश आगे बढ़ेगा।

पूर्व जिपं सदस्य रानी देवयानी सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन्हें खानपुर का प्रभारी बनाया था।कहा कि जनता ने उन पर विश्वास जताकर उनका सम्मान किया है। इससे पहले पूर्व विधायक कुंवर सिह चैंपियन और रानी देवयानी सिंह ने सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पगडी पहनाकर चांदी का मुकुट और तलवार भेंट किया। इस दौरान खानपुर प्रधान ब्लाक अध्यक्ष प्रतिनिधि चौधरी महीपाल सिंह, रणवीर सिंह ,रूड़की भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, ठाकुर सतीश चौहान, प्रदीप चौधरी,राव फुरकान, ओमकार सिंह ,किरण,मधु सिंह,पूजा, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और रानी देवयानी ने हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत के करकमलों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वे जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं को 74 पौधे वितरित किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

फोटो के साथ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button