रुक जा रे सैयारा रे! छठे दिन भी जारी रहा ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला

नई दिल्ली। निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने अपनी शानदार कहानी से हर किसी का दिल जीत लिया है। यही कारण है, जो बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धमाल वीक डे में भी जारी है। रिलीज छठे दिन भी इस लव स्टोरी ड्रामा ने कमाल का कारोबार करके दिखाया है। आइए जानते हैं कि बुधवार को सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितने करोड़ रहा है।
रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक सैयारा फिल्म डबल डिजिट में कमाई करती हुई आगे बढ़ रही है। नॉन हॉलिडे में भी ये फिल्म इस तरह से बिजनेस कर रही है, जैसे मानो वीकेंड या कोई छुट्टी का अवसर चल रहा हो। गौर किया जाए सैयारा के छठे दिन की कमाई की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस रोमांंटिक मूवी ने बुधवार को 20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।