चैंपियन के प्रयास से खानपुर में सिडकुल लगाए जाने का साफ हुआ रास्ता
तत्कालीन विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने खानपुर में सिडकुल लगाने का दिया था प्रस्ताव

रुड़की। तत्कालीन विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के प्रयास से खानपुर में सिडकुल लगाने का रास्ता साफ हो गया है। लक्सर तहसील प्रशासन और सिडकुल की टीम ने खानपुर क्षेत्र में स्थित सरकारी भूमि का सीमांकन करना शुरू कर दिया है। हरिद्वार सिडकुल से आए क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी गिरधारी रावत ने बताया कि प्रहलादपुर, शाहपुर , मदारपुर में बुधवार को सीमांकन किऐ जाने का काम शुरू कर दिया गया है।
चैंपियन ने बताया कि पिछली बार पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में उद्योगपतियों की इन्वेस्टर मीट आयोजित कराई थी। उद्योगपतियों ने प्रदेश में उद्योग लगाने की सहमति जताई थी और उन्होंने भूमि की मांग की थी। सरकार ने प्रस्ताव मांगे थे। जिस पर उन्होंने खानपुर में सिडकुल लगाऐ जाने की बाबत प्रस्ताव दिया था। इसके बाद सरकार के निर्देश पर सिडकुल और लक्सर तहसील प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में स्थित सरकारी भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया था और उनकी रिपोर्ट सरकार को भेजी थी। सरकार के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने अलग-अलग जगह स्थित सरकारी भूमि को एक जगह इकट्ठा कराया था। लेकिन इसी बीच किसी ने शासन से शिकायत कर दी कि खानपुर क्षेत्र में सिडकुल के लिए चिह्नित भूमि पर बरसाती पानी जमा रहता है। जिसके चलते ये भूमि उद्योग के लिए उचित नहीं है। सरकार ने आईआईटी रूडकी के प्रोफेसर कमल जैन के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र का सर्वे कर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। रुड़की के आईआईटी की टीम ने प्रोफेसर कमल जैन के नेतृत्व में टीम ने काफी दिनों तक क्षेत्र में सर्वे किया था और सर्वे रिपोर्ट को शासन को भेज दी थी । रिपोर्ट में कहा गया था कि यह भूमि सिडकुल के लिए उपयुक्त है। इसके बाद विधानसभा चुनाव से पहले ख़ानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की मांग पर 8 जनवरी को प्रदेश सरकार ने सिडकुल के लिए शासनादेश जारी कर दिया था। दिसंबर 2023 में फिर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इन्वेस्टर्स मीट आयोजित कराई थी। उसके बाद अब शासन के निर्देश पर बुधवार को लक्सर तहसील प्रशासन और सिडकुल की टीम ने खानपुर क्षेत्र में स्थित सरकारी भूमि का सीमांकन करना शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी गिरधारी रावत ने बताया कि सीमांकन किऐ जाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद इस पर चार दिवारी कराई जाएगी। ताकि उद्योगों को यहां का निरीक्षण कराया जा सके। टीम में नायाब तहसीलदार अनिल कंबोज, लेखपाल विपिन कुमार, लेखपाल योगेन्द्र ,सहायक चकबंदी अधिकारी सीपी आर्य, चकबंदीकर्ता अनिल कुमार त्यागी, लेखपाल विनोद पंत, सिडकुल से क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी गिरधारी रावत और आर्किटेक्ट अभिनव रावत, सर्जन सिंह रावत शामिल थे।