उत्तराखण्ड
जोरशोर से चल रहा अवैध गैस रीफिलिंग का कारोबार, टीम पर सवाल
देहरादून। जन केसरी
शहर में फिर से अवैध गैस रीफिलिंग का कारोबार जोरशोर से शुरू हो गया है। लेकिन इस काले कारोबार पर कोई अंकुश लगाने वाला नहीं है। जिसके कारण गैस उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है। बता दें कि चार माह पूर्व जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार की ओर से शहर में अवैध गैस रीफिलिंग के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए टीम ने कार्रवाई की थी। लेकिन अब अधिकारियों की नजर इस ओर नहीं पड़ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ उच्चाधिकारियों के दबाव व गैस एजेंसियों की मिलीभगत के चलते अब शहर में अभियान नहीं चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि चार माह पूर्व जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने डोईवाला से लेकर शहर के विभिन्न गैस एजेंसियों के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने गोदाम में वहीं के कर्मचारियों को अवैध रीफिलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इसके अलावा टीम ने सुनसान जगह पर खड़ी गैस से लदे गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भी टीम ने अवैध गैस रीफिलिंग का भंडाभोड़ किया। टीम के द्वारा शहर में की जा रही कार्रवाई से गैस एजेंसियों में उस दौरान हड़कंप का माहौल रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ गैस एजेंसी संचालकों ने टीम के कुछ सदस्यों से वार्ता की। जिसके बाद अभियान को रोक दिया गया। सूत्र ने बताया कि यही वजह रही कि इसके बाद टीम ने आजतक शहर में अवैध गैस रीफिलिंग के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान नहीं चलाया।