उत्तराखण्ड

कड़ाके की ठंड में भी राम भक्तों का उत्साह नहीं हुआ कम

रुड़की। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों का उत्साह सोमवार को कड़ाके की ठंड में भी बना रहा। जिले भर में शोभायात्राओं, धार्मिक आयोजनों और भंडारों का दौर चलता रहा। रुड़की समेत जिले के प्रमुख बाजार भी भगवा रंग में रंगते नजर आए। राम ध्वजों और रंगीन रोशनियों से नहाते बाजारों की छटा देखते ही बन रही थी। जगमगाती लाइटों से शहरों के मुख्य चौराहे और गंगनहर पुल सजाए गए हैं।
रुड़की में लोगों ने अपने घरों के ऊपर भगवान राम और हनुमान की तस्वीरों वाले ध्वज लगाए हैं। सिविल लाइन, बिटी गंज, पहाड़ी बाजार और अंबर तालाबा में भी रंग बिरंगी रोशनी से बाजारों की रौनक कई गुना बढ़ी। रामनगर स्थित राम मंदिर से निकाली गई शोभा यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के दुकानदारों में भी खुशी की लहर देखी गई। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें खुली रखीं और भगवान राम से जुड़े झंडों व अन्य सामग्री की बिक्री की। कुछ जगह पर लोग सड़क किनारे टेबल लगाकर दीपक भी बेचते नजर आए। इधर, युवाओं की टोली दिनभर बाइक से जय श्री राम के नारे लगाते हुए इधर से उधर आवाजाही करते रहे। बता दें कि सोमवार को पूरे दिन कड़ाके की ठंड रही। दो दिन से धूप नहीं निकलने की वजह से ठंड और बढ़ गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 10 डिग्री रहा। जबकि न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक लुढ़क गया है। कड़ाके की ठंड की मार के बीच भी भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं रही। पूरे दिन श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा। जगह जगह देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button