रूड़की के किशनपुर में इंजेक्शन बनाने वाली कम्पनी के खिलाफ ड्रग विभाग ने की ये कार्रवाई
रूड़की। रूड़की के किशनपुर में संचालित एक नामी दवा कंपनी को राज्य ड्रग विभाग और केंद्र की टीम ने बंद करा दिया है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में औचक निरीक्षण के दौरान टीम को यहाँ कई अनियमितताएं मिली। जिसके बाद टीम ने प्रोडक्शन पर रोक लगा दी। इस कम्पनी का तीन करोड़ से ज्यादा का टर्न ओवर है। ये कम्पनी इंजेक्शन के साथ ही जीवन रक्षक दवाईयां बनाती है।
दवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए ड्रग विभाग और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन को दवा कंपनियों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में हरिद्वार ड्रग विभाग की इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को एक कंपनी का अचौक निरीक्षण किया। इस दौरान रिकार्ड में तथा दस्तावेज में मिली कमियों के चलते टीम ने तत्काल प्रभाव से प्रोडक्शन पर रोक लगा दी। अनीता भारती ने बताया की कंपनी संचालक द्वारा जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज ) के नियमों का उलंघन किया जा रहा था। जिसे सुधारने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।