जमीन के साथ फ्लैट का ख्वाब भी हुआ महंगा

देहरादून: जमीनों के सर्किल रेट में तहसील सदर क्षेत्र में 150 प्रतिशत तक भी बढ़ोतरी के बाद बहुमंजिला आवासीय परियोजनाओं में भी रियायत नहीं देखने को मिली। जिन क्षेत्रों में फ्लैट कल्चर तेजी से बढ़ रहा है, वहां सर्किल रेट उतने ही अधिक बढ़ाए गए हैं। हालांकि, पूर्व के वर्षों में सिमटती जमीनों के बीच बहुमंजिला निर्माण को बढ़ावा देने के लिए ऐसी परियोजनाओं में राहत देखने को मिलती रही है।
सहस्रधारा रोड से लेकर मसूरी रोड पर ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं का चलन बढ़ा है। इन क्षेत्रों में बहुमंजिला आवासीय परियोजनाओं में 68 से लेकर 75 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं। हालांकि, सर्वाधिक महंगी जमीन वाले राजपुर रोड क्षेत्र में आवासीय परियोजनाओं की दरों में अपेक्षाकृत कम 18 से 27 प्रतिशत के करीब का इजाफा किया गया है।
अधिक बढ़ोतरी वाली आवासीय परियोजनाओं के क्षेत्र
- क्षेत्र, पूर्व दर, नई दर
- आइटी पार्क रोड से कैनाल रोड, 28000, 49000
- मसूरी बाईपास से साईं मंदिर, 38000, 64000
- डायवर्जन से मालसी जू, 38000, 64000
- मालसी जू से कुठालगेट, 38000, 64000
-
देरी से पहुंची नई दरें दोपहर बाद हुई रजिस्ट्री
राज्य कैबिनेट ने सर्किल रेट में संशोधन बुधवार शाम तक कर दिया था। हालांकि, जिलों में संशोधित दरें देर रात तक भी उपलब्ध नहीं कराई जा सकीं। देहरादून सदर के सभी सब रजिस्ट्रार सुबह से ही सर्किल रेट की संशोधित दरों का इंतजार कर रहे थे।