
दिल्ली। आजकल ज़माना सोशल मीडिया का है, ऐसे में लोग अपनी ज़िंदगी की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खुशियां इंटरनेट के ज़रिये ही शेयर करते हैं. मसलन शादी-ब्याह सिर्फ अपनों के बीच होता था लेकिन अब इसके वीडियो पब्लिक पोडियम पर दिखाई दे जाते हैं. यही वजह है कि इस दौरान अगर थोड़ा भी गड़बड़ होती है, तो ये सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.
आपने शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को खुशी से झूमते देखा होगा. यहां भी दूल्हा-दुल्हन शादी करके हंसी-खुशी जा रहे थे, इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के चेहरे की हंसी पलभर में गायब हो गई. आप इस वीडियो को देखेंगे, तो आप भी हैरान रह जाएंगे कि आखिर ये हुआ कैसे? इंटरनेट पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी खूब दे रहे हैं.
मुंह के बल गिरे दूल्हा-दुल्हन
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख कसकते हैं कि एक जोड़ा शादी करने के बाद जा रहा है. दुल्हन के हाथों में फूल है और वो खूबसूरत गाउन पहने हुए है. वहीं पर दूल्हा भी सूट-बूट में सजा हुआ है. वे दोनों संकरी सीढ़ियों से नीचे उतर रहे हैं. इसी बीच दुल्हन का पैर सीढ़ियों पर फिसला और वो लड़खड़ा गई. इतना ही नहीं लड़खड़ाते हुए वो रुकी नहीं और सीधा मुंह के बल नीचे गिर पड़ी. चूंकि दूल्हे ने उसका हाथ पकड़ रखा था, इसलिए वो भी उसके साथ ही मुंह के बल गिर पड़ा.