गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले में आतंकी कनेक्शन की जांच शुरू
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर हुई घटना में आतंकी कनेक्शन है या कोई साजिश, एटीएस के साथ ही गोरखपुर पुलिस जांच कर रही है। इससे पहले गोरखपुर में सीरियल ब्लास्ट हो चुका है। इस वजह से एटीएस इसे गंभीरता से ले रही है। एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने धैर्य व साहस दिखाते हुए हमलावर को दबोच लिया। पुलिस के साथ ही सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां सभी पहलू की जांच कर रही हैं। जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी।
पुलिसकर्मियों ने साहस व धैर्य से हमलावर को पकड़ा
मंदिर के मुख्य प्रवेश द्धार पर ही गोरखनाथ थाना है। इसके बाद भी गेट के पास एक दारोगा समेत सात सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी रहती है। गेट पर असलहा के साथ मुस्तैद पीएसी के जवान गोपाल गौड़ व अनिल पासवान ने घायल होने के बाद भी आरोपित पर फायर नहीं किया। शोर मचाने पर गेट के भीतर मौजूद पुलिसकर्मी व एलआइयू के जवान पहुंचे तो आरोपित ने उन्हें भी मारने के लिए दौड़ा लिया।मोर्चा के पास पुलिसकर्मियों ने हमलावर को घेर लिया लेकिन धैर्य से काम लिया, जिसकी वजह से अनहोनी नहीं हुई।