खेल

भारतीय सरजमी पर वेस्टइंडीज को पारी और 272 रन से हराकर टीम इंडिया ने जीता 100 टेस्ट मैच

भारत ने राजकोट टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की और मेहमान टीम को एक पारी और 272 रन से हरा दिया। लगभग तीन दिन में ही खत्म हुए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम मैच में एक बार भी भारतीय टीम को टक्कर देती नजर नहीं आई। कैरेबियाई टीम पर बड़ी जीत के साथ-साथ इस मैच में कई कमाल के रिकॉर्ड्स भी बने।

भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत-

इस मैच में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने इसी वर्ष अफगानिस्तान को एक पारी और 262 रन से हराया था पर अब ये रिकॉर्ड पीछे छूट चुका है। आइए एक नजर डालते हैं भारतीय टेस्ट टीम की अब तक की तीन सबसे बड़ी जीत पर।

एक पारी और 272 रन विरुद्ध वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018

एक पारी और 262 रन विरुद्ध अफगानिस्तान, बैंगलुरू, 2018

एक पारी और 239 रन विरुद्ध बांग्लादेश, ढ़ाका, 2007

टेस्ट क्रिकेट में अपनी धरती पर भारत की 100वीं जीत

भारत का अपनी धरती पर टेस्ट मैच में ये 100वीं जीत थी। भारत विश्व की चौथी ऐसी टीम बन गई है जिसने अपनी धरती पर 100 टेस्ट मैच जीते हैं।

अश्विन ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर अश्विन ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में चार विकेट लिए थे और भारत की तरफ से टेस्ट मैच में चार विकेट लेने के मामले में उन्होंने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया। आइए एक नजर डालते हैं भारत की तरफ से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार चार विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में-

अनिल कुंबले- 66 बार

आर अश्विन- 42 बार

हरभजन सिंह- 41 बार

कपिल देव- 40 बार

भारत में टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के

भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में कुल 21 छक्के लगे। भारत में अब तक किसी भी टेस्ट मैच में इससे ज्यादा छक्के नहीं लगे थे। इससे पहले मुंबई में वर्ष 2009 में भारत व श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान कुल 20 छक्के लगे थे।

डेब्यू टेस्ट में ही पृथ्वी को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में पृथ्वी शॉ ने टेस्ट मैच में डेब्यू किया और शतक लगाया। उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अपने डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पृथ्वी छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए। पृथ्वी से पहले इन भारतीय बल्लेबाजों ने ये कमाल किया था।

प्रवीण आमरे- 1992

आर पी सिंह- 2006

आर अश्विन- 2011

शिखर धवन- 2013

रोहित शर्मा- 2013

पृथ्वी शॉ- 2018

विराट की भारत में कप्तान के तौर पर टेस्ट मैच में 14वीं जीत

अपनी घरेलू धरती पर टेस्ट में कप्तान के तौर पर विराट की ये 14 वीं जीत थी। अब वो भारत के दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपनी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। फिलहाल पहले नंबर पर धौनी हैं और उन्होंने भारत में कुल 21 टेस्ट जीते थे। विराट ने अजहर को अब पीछे छोड़ दिया है। भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले टॉप तीन कप्तान ये हैं।

महेंद्र सिंह धौनी- 21 टेस्ट

विराट कोहली- 14 टेस्ट

मो. अजहरूद्दीन- 13 टेस्ट

कुलदीप ने रचा इतिहास

कुलदीप यादव दुनिया के पहले लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर बन गए जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में एक साथ पांच विकेट लिए हैं। कुलदीप ये दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट लिए। इससे पहले कुलदीप वनडे और टी 20 क्रिकेट में एक ही मैच में पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं। इसके अलावा वो ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के तीसरे स्पिनर बने। कुलदीप से पहले इमरान ताहिर और अजंता मेंडिस ये कमाल कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button