सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, समझें पूरा गणित
नई दिल्ली। जन केसरी
टी20 वर्ल्ड कप में पहले दो मैच गंवाने के बाद भी टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है। भारत ने 3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इसका असर उनके नेट रनरेट पर भी देखने को मिला। भारत का नेट रनरेट अब पॉजिटिव में आ गया है, जो पहले नेगेटिव में चल रहा था। भारत ने भले ही नेट रनरेट सुधार लिया हो, लेकिन अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचना सिर्फ अब उनके हाथ में नहीं है। भारत को अफगानिस्तान या नामीबिया में से किसी एक टीम से मदद चाहिए होगी।
इन दोनों टीमों में से किसी एक टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतना होगा। भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का बेस्ट तरीका यही है कि लीग राउंड के बाद न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ उसके खाते में भी छह प्वॉइंट्स हों और वह बेहतर नेट रनरेट के हिसाब से सेमीफाइनल में पहुंचे। भारत को अपना अगला मुकाबला 5 नवंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ और फिर 7 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ खेलना है। ग्रुप-2 से पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।