तनुश्री ने हम सभी लोगों के लिए रास्ते खोले: ट्विंकल खन्ना

पूर्व अभिनेत्री और अब फुल टाइम लेखिका बन चुकी ट्विंकल खन्ना ने बीते दिनों ट्विटर पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का पूरा समर्थन किया था। ट्विंकल ने अब अपनी बात को फिर से दोहराते हुए कहा कि वो तनुश्री का इस मामले में सम्मान करती हैं कि उन्होंने इस बात को सबके सामने खुलकर कहा।
ट्विंकल ने कहा कि वह यहां फिल्म इंडस्ट्री की ओर से नहीं आई है तो इसलिए वह किसी का पक्ष नहीं ले सकतीं. लेकिन इस बारे में बात करना अपने आप में एक हिम्मत का काम है और मैं उनकी हिम्मत की दाद देती हूं। तनुश्री ने किया वह वाकई एक साहसिक काम है और इससे आगे आने वाले लोगों के लिए भी रास्ते खुल जाते हैं। वह कहती हैं, लोग इस बारे में बात कर रहे हैं और ये बहुत ज़रूरी है। जिस तरह से चीज़ें चल रही हैं उससे बहुत दिनों तक ये सब दबा नहीं रहेगा और घृणित चीज़ें गायब हो जाएंगी।
ट्विंकल ने इस के साथ ओर लोगों का ध्यान खींचा कि फिल्मों के अंदर ईव टीजिंग को जिस सरलता से दिखा दिया जाता है, उसे भी रोका जाना चाहिए। अमीश का कहना था कि सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वह ग़लत करते हैं।