उत्तराखण्डदेहरादून

रुड़की में भव्य गंगा आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

रुड़की। गंगनहर के लक्ष्मीघाट पर पहली बार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। गंगा आरती के दौरान गंगनहर के दोनों घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा। गंगा आरती के बाद गंगनहर में लेजर शो का भी आयोजन किया गया।
रुड़की पहुंचे सीएम धामी सबसे पहले नंद विहार स्थित जीवनदीप आश्रम पहुंचे। यहां महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी से आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके बाद सीएम धामी लक्ष्मीनारायण घाट पहुंचे। यहां विधिवत पूजा अर्चना की। मां गंगा को स्पर्श करते हुए आर्शीवाद लिया। कहा कि आज बड़ा ही शुभ अवसर हैं। चैत्र नवरात्रों के मौके पर रुड़की में भव्य गंगा आरती की आज से शुरुआत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अब हरिद्वार के अलावा रुड़की में लक्ष्मी नारायण घाट पर गंगा आरती करने का मौका श्रद्धालुओं को मिलेगा। वहीं मेयर रुड़की अनीता देवी अग्रवाल ने कहा कि शहरवासियों के लिए इस पहल की शुरुआत की गई है। अब रोजाना गंगा आरती रुड़की में होगी। पहले श्रद्धालु ऋषिकेश तथा हरिद्वार गंगा आरती के लिए जाते थे। लेकिन अब रुड़की में श्रद्धालु मां गंगा की भव्य आरती कर धर्म का लाभ उठा सकेंगे। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की में एक अच्छी पहल की शुरुआत की गई है। अब यहां के लोगों को गंगा आरती करने के लिए दूसरी जगह जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने सभी से गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में सहयोग की अपील की। गंगा आरती के समय घाट के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।
भव्य आयोजन से हर कोई था काफी उत्साहित
रुड़की में पहली बार भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं के लिए बड़ी बड़ी टीवी स्क्रीन भी लगाई गई थी। जहां लोगों ने इस कार्यक्रम को लाइव भी देखा। बीच बीच में ढोल नगाड़े बजते रहे। पटाखे भी फोड़े गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई।
कार्यक्रम स्थल आने को लगी रही होड
लक्ष्मीघाट तक पहुंचने के लिए नेताओं तथा आम जनता को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रवेश गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों से कईयों ने धक्का मुक्की तक की। वहीं, घाट पर भीड़ को देखते हुए पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही। नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई पार्षद एवं पूर्व पार्षद भी आयोजन स्थल तक नहीं पहुंच सकें। जिन्होंने बाद में नाराजगी दर्ज की।
यह रहे मौजूद
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष मधु सिंह, ,मंगलौर प्रत्याशी करतार सिंह भडाना, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, हरिद्वार जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी, देशराज करनवाल, ललित मोहन अग्रवाल, सावित्री मंगला, सतीश सैनी, प्रमोद चौधरी, नितिन गोयल, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, विकास प्रजापति, राजबाला सैनी, विवेक चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button