क्राइम

बेतिया में संपत्ति के लिए 10 दिन तक विधवा बेटी को बनाया बंधक

बेतिया के सहोदरा थाने के प्रेमनगर निवासी रेखा देवी (28) को दस दिन से बंधक बना जमीन रजिस्ट्री कराने में विफल होने पर जहर पिला जान मारने की कोशिश की गई। सोमवार की दोपहर रेखा किसी तरह महिला थाना पहुंची और बेहोश हो गई। पुलिस ने उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया।

एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि रेखा देवी थाने में आकर बेहोश हो गईं। उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उनका फर्दबयान दर्ज कर करवाई की जाएगी। रेखा देवी अपनी मां शारदा देवी व तीन भाइयों पर बंधक बनाकर जहर पिलाने का आरोप लगा रही हैं। जीएमसीएच में भर्ती रेखा देवी ने बताया कि प्रेमनगर में उनके पति का मॉल है। उस मॉल के लिए बीते 10 दिसम्बर को उसके पति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के मामले में रेखा की मां व चार भाई जेल गए थे। मां शारदा देवी हाल में जेल से छूटी है।

रेखा देवी ने बताया कि उनके पति की संपत्ति पर उनके भाईयों और मां की नजर है। इसको लेकर उसने 6 मई को एसपी को आवेदन दिया। आवेदन देकर घर लौटते वक्त मां व भाई जबरन अपने साथ ले गए। अनजान जगह पर बंधक बना जमीन लिखवाने का प्रयास किया। इसमें सफल नही होने पर उसे जहर पिला दिया। वह किसी तरह वहां से भागकर थाना पहुंची।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button