वाराणसी डीएम के प्रतिनिधि मंडल से मिले स्वामिश्री:
सुदिप्तो चटर्जी : 9 जुलाई 2018 को 5 दिनों से पारक व्रत (उपवास) पर बैठे स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज से मिलने वाराणसी डीएम के प्रतिनिधि मंडल – अरुण कुमार, एडीएम (प्रोटोकॉल), यश वर्धन (एसीएम प्रथम) व अयोध्या प्रसाद सिंह (सीओ, भेलूपुर) दोपहर 1 बजे करीब शंकराचार्य घाट पर आए और स्वामिश्री: से मिले। उनके आगमन पर स्वामिश्री: ने सभी का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मान के साथ आसान पर बैठाया।प्रतिनिधि मंडल के अधिकारियों ने बेहद सौहार्द पूर्ण वातावरण में एक घण्टे से ऊपर स्वामिश्री: के बातों को सुना, उनकी मांगों को सुना और मांगों की एक प्रतिलिपि अपने साथ लेकर भी गए। प्रतिनिधि मंडल के अधिकारियों ने स्वामिश्री: से पारक व्रत तोड़ने हेतु अनुरोध किया जिस पर स्वामिश्री: ने कहा कि शास्त्र अनुसार यदि हमारे देवताओं का पूजन न हो, राग भोग न लगे तब तक उपवास करने का नियम है जिसका हम पालन कर रहे हैं। आपने हमारी बातों को सुना साथ मे यह भी जाना कि विकास और सरकार का हम विरोध नहीं कर रहे हैं। हम विरोध केवल मंदिरों एवं मूर्तियों को तोड़े जाने का कर रहे हैं जो काशी की धरोहर है और कुछ मन्दिरों का वर्णन पुराणों में उल्लेख है।