मतदान से पहले जमा करवा दें हथियार, नहीं तो होगी यह कार्रवाई

खानपुर : आचार संहिता के मद्देनजर शस्त्रधारकों को हथियार जमा करवाने होंगे। तय समय पर शस्त्र जमा नहीं करवाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में लगी चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जनपद वासियों को हथियार जमा करवाने के आदेश जारी किए हैं।
हथियार रखने वालों को मतदान से पहले हथियार जमा करवाने होंगे। खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने क्षेत्रवासियों से कहा कि जिस भी क्षेत्रवासी के पास लाइसेंसी हथियार है उसे लोकसभा चुनाव को लेकर लगायी गयी आचार संहिता के चलते अपने लाइसेंसी हथियार जमा करवाने होंगे। लाइसेंसी हथियार धारक थाने में अपना हथियार जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 120 लाइसेंसी शस्त्र जमा हो चुके हैं। इसके अलावा किसी भी गन हाउस में भी हथियार जमा करवाए जाने का विकल्प दिया गया है। शस्त्रधारक अपनी सुविधानुसार शस्त्र को थाने में या फिर गन हाउस में जमा करवा सकते हैं। जिसके लिए मतदान से पहले तक का समय दिया गया है। तय समय पर शस्त्र जमा नहीं करवाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।