शिक्षा

परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र हुए सम्मानित

रुड़की। आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर में भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखण्ड़ द्वारा आयोजित नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग के सातवें दिन नई शिक्षा प्रणाली पर चर्चा की गई। इस दौरान विद्यालय के 10वीं और 12वीं एवं गृह परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को विद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
सोमवार को क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिम उत्तर प्रदेश डोमेश्वर साहू, सम्भाग निरीक्षक गढ़वाल नत्थीलाल बंगवाल, प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख उत्तराखंण्ड, प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह, प्रशिक्षण टोली प्रमुख मनोज रयाल, रविन्द्र नेगी, शिशुपाल रावत ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डोमेश्वर साहू ने विद्या भारती के लक्ष्यों के बारें में बताया और कहा कि इस प्रकार की राष्ट्री शिक्षा-प्रणाली का विकास करना है, जिसके द्वारा ऐसी युवा-पीढ़ी का निर्माण हो सके जो हिन्दुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो। साथ ही शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सकें।
ये बच्चे हुए सम्मानित
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने बताया कि कक्षा 12 के मानवीकि संकाय छात्र अक्षित सिंह, विज्ञान संकाय के पार्थ गोयल, वाणिज्य संकाय की आरिका कोहल तथा अपूर्वा चौधरी को नकद धनराशि से सम्मानित किया गया।
कक्षा 10 में हंसिका (प्रथम), नीति चौधरी एवं विक्रान्त कर्णवाल (द्वितीय) तथा पूर्वी शर्मा (तृतीय) को नकद धनराशि से सम्मानित किया गया। कक्षा 12 में अक्षित सिंह (इतिहास एवं संगीत), खुशी (हिन्दी), अशिंका लोहान एवं श्रद्धा राठी (योगा) विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विशेष रूप से ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा कक्षा 10 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा यक्ष, अक्षरा, निराली, परीधि, देवांग, कीर्तिका जोशी, युवराज, प्रशान्त, श्लोक, प्रतिभा, प्रतीक, रितिक, अनिश, हर्षित, श्रृष्टि, आर्यन, अंशिका, आयुषी, लक्ष्य, राघव, इशिका, अरनव, यश, साक्षी, वासु, श्रेष्ठा, वेदांत, शिवांश, ऐंजल, दिव्या, केतन, सरस्वती, हार्दिक, आयुषी को सम्मानित किया गया। कक्षा 12 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा अक्षित सिंह, पार्थ, अपूर्वा, पुष्पेन्द्र, खुशी, आरुषी, स्नेहा, तनुष, मानवी, रिया, मयंक सिंह, अंशिका, आरिका, देव, आर्य, सचिन, वीर सक्षम सिंह को सम्मानित किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button