उत्तराखण्ड
देहरादून में कचहरी में घुसे छात्र, ऋषिकेश में हाथ में गुलाब लिए निकला जुलूस
देहरादून: Recruitment scam: पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार संघ ने शुक्रवार को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है। जिला प्रशासन ने दून शहर में निषेधाज्ञा धारा 144 लागू कर दी है। शुक्रवार को देहरादून के घंटाघर क्षेत्र में दुकानें व प्रतिष्ठान बंंद रखे गए। यहां जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।बंद के मद्देनजर हल्द्वानी में भी पुलिस तैनात रही। शुक्रवार को राज्यभर में पुलिस सक्रिय दिखाई दी।
धरने पर बैठे बेरोजगार युवाओं को पुलिस ने जबरस्ती उठाया
- उपद्रव मचाने व पत्थरबाजी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष सहित 13 की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी होनी है। कोर्ट के बाहर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
- इसी के विरोध में छात्र कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। छात्र बॉबी पवार को रिहा करने की मांग करने लगे। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समर्थन देने के लिए विभिन्न संगठन भी पहुंचे।
- धरने पर बैठे बेरोजगार युवाओं को पुलिस ने जबरस्ती उठाया। इससे पहले डीएम व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। एसपी सिटी व एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। चारों तरफ से पुलिस का घेरा बना हुआ है।
- हंगामे की आशंका को देखते हुए कोर्ट के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। शहीद स्मारक पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान और एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल भी पहुंचे।
- वहीं गुरुवार को गांधी पार्क के बाहर हुई घटना को लेकर डीजीपी ने बैठक बुलाई है। देखा जा रहा है कि किस स्तर पर चूक हुई है। लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।