‘गोहत्या के नाम पर मुसलमानों का कत्ल बंद करें, वरना नतीजे अच्छे नहीं होंगे’- पीडीपी नेता
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में भाजपा का साथ टूटने और सरकार से अलग होने के बाद लगातार पीडीपी नेताओं के विरोधाभासी बयान सामने आ रहे हैं. शनिवार को भी पीडीपी के एक नेता ने गोहत्या के नाम मुसलमानों की हत्या बंद करें वरना नतीजे अच्छे नहीं होंगे.
पीडीपी नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने घाटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गाय और भैंस के नाम पर मुसलमानों के कत्ल बंद करें वरना नतीजे अच्छे नहीं होंगे. 1947 में एक बंटवारा पहले ही हो चुका है.
वहीं, उनसे पहले इसी सभा में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने भाषण में कहा कि पीडीपी ने रमजान के दौरान संघर्षविराम की पहल की. मैं हुर्रियत के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाने के लिए केंद्र से अपील करती हूं और बातचीत शुरू करने के लिए उन्हें दोबारा मेज पर लाने की मांग करती हूं.