डायट रुड़की में खुला स्टेम लैब और लाइब्रेरी
रुड़की। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रुड़की में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) की ओर से चतुर्थ बाल युवा समागम का आयोजन किया गया। जहां मेधावियों को सम्मानित करने के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान प्रदेश की 82 वीं स्टेम लैब का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया। समागम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे छात्र छात्राओं ने अपने मॉडल की प्रदर्शनी लगाई।
सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत डायट परिसर में नवनिर्मित स्टेम लैब का उद्घाटन कर मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा एवं यूसर्क की निदेशक डॉ. अनीता रावत ने किया। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि डायट में बनाई गई यह स्टेम लैब विकसित भारत की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने कहा कि विज्ञान भूतकाल, वर्तमान और भविष्य पर अनुसंधान करने का माध्यम है। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की और भविष्य में इसे और अपडेट करने की बात कही। कहा कि देश का युवा पहले बाहर जाकर अन्य देशों के लिए काम करता था। लेकिन अब अपने देश में करने के लिए बहुत कुछ है। हमारे आने वाला भविष्य बहुत उज्ज्वल होने वाला है। यूसर्क की निदेशक डा.अनीता रावत ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग में पहुंचना यूसर्क का लक्ष्य है। बच्चों के अंदर वैज्ञानिक अभिवृद्धि को विकसित करना है। डायट प्राचार्य कैलाश डंगवाल ने यूसर्क का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डायट के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि यहां यह लैब खोली गई। उन्होंने डायट परिसर में जलभराव की समस्या विधायक को बताई और उस समस्या के निदान की मांग की। विधायक ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान जिले के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा.संदीप केड़िया,आईआईटी प्रोफेसर डॉ. राजेश चंद्रा, रविंद्र ममगाईं, संदीप धीमान, अनिल कुमार धीमान आदि मौजूद रहे।