एसएसपी बोली, मिस्टर मुझे मत धमकाओं, अधिवक्ताओं ने हटाने की मांग की
देहरादून। जन केसरी
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा (बंटू) के बेटे अधिवक्ता रौनक शर्मा से हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ लिया है। बुधवार को बार एसोसिएशन के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य एसएसपी से मिलकर आरोपी छात्रों के खिलाफ दर्ज मुकदमा में संगीन धाराएं जोड़ने की मांग करने पहुंचे थे। इस दौरान एसएसपी और अधिवक्ताओं के बीच तीखी बहस हो गई। अधिवक्ताओं ने एसएसपी को हटाने की मांग की।
बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा (बंटू) व सचिव अनिल पंडित के नेतृत्व में 50 से अधिक अधिवक्ता दोपहर के समय एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां अधिवक्ता साभागार में बैठकर एसएसपी से मिलने का इंतजार करने लगे। इस दौरान एसएसपी निवेदिता कुकरेती अपने कार्यालय में बैठकर कार्य कर रही थी। एसएसपी ने अधिवक्ताओं को अपने कमरे में आकर बात करने के लिए बुलाया, लेकिन अधिवक्ता एसएसपी को सभागार में बुलाने के लिए अड़े रहे। बाद में अधिवक्ताओं ने एसएसपी के सामने सभागार में बात न करने पर विरोध जताया। साथ ही अधिवक्ताओं ने मंगलवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष के बेटे के साथ मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ कमजोर धारा में केस दर्ज करने पर नाराजगी जताई। इस बात पर दोनों पक्षों में गरमागरम बहस हो गई। गुस्साए अधिवक्ताओं नारेबाजी करते हुए एसएसपी कक्ष से बाहर निकल आए। सरकार से एसएसपी, सीओ मसूरी, एसओ राजपुर को तीन दिन के अंदर हटाने की मांग की है।