तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के स्पोर्ट्स डे में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
देहरादून। (जन केसरी)
तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के तीसरे वार्षिक स्पोर्ट्स डे में यहां के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में दमखम दिखाया। जहां ट्रोजन हाउस ने ओवरऑल ट्राफी का खिताब जीता। मुख्य अतिथि ओएनजीसी के डिप्टी मैनेजर एवं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियन प्रीतम बिंद ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
गुरुवार को चारों सदनों ट्रोजन, ओलंपियन, स्पार्टन व टाइटन द्वारा मार्च पास्ट से साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। घुड़सवारी, डंबल एक्सरसाइज डिस्प्ले, जूनियर व सीनियर ब्वॉयज व गर्ल्स रेस, ताइक्वांडो, योगा, साइक्लिंग शो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
यह रहे विजेता
100 मीटर जूनियर ब्वॉयज व गर्ल्स रेस में कनक प्रताप हर्षप्रीत कौर, 200 मीटर सीनियर में माधव त्यागी, व रितिका भट्ट, 100 मीटर फास्ट वॉक सीनियर ब्वॉयज व गर्ल्स में दमनजीत सिंह व रितिका भट्ट, बकेट रेस में हर्षप्रीत सिंह, 400 मीटर सीनियर ब्वॉयज में सार्थक गोयल, स्लो साइक्लिंग सीनियर ब्वॉयज एवं गर्ल्स में अनीश कुशवाह व रितिका भट्ट अवल्ल रहे।
इस अवसर पर तुलाज इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर रौनक जैन ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सराहा। प्रिंसिपल शालिनी शर्मा, ग्रुप के चेयरमैन सुनील कुमार जैन, सचिव संगीता जैन, तुलाज ग्रुप के एडवाइजर जीजी गर्ग, मंजू गर्ग, तुलाज इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेजीडेंट टेक्नोलॉजी राघव गर्ग आदि मौजूद रहे।