यूपी वालों माफ करना बिहार से हूं
बलिया। बिहार में शराबबंदी का अजीबोगरीब असर पड़ोस के उत्तरप्रदेश में देखने को मिला। एक फिल्म में मुकेश का गाना ‘मुझको यारों माफ करना, मैं नशे में हूं बरबस याद आ गया। मामला चूंकि बिहार और यूपी का है और बिहार का एक युवक यूपी के एक घर में चोरी के दौरान मिली शराब की पूरी बोतल गटकने के चक्कर में आसानी से धरा गया तो कहने में गुरेज नहीं कि ‘मुझको यूपी वालों माफ करना मैं बिहार से हूं।
दरअसल, भोजपुर जिले का एक युवक चोरी की नीयत से यूपी के बलिया जिले के बांसडीह थाना के रघुनाथपुर (बेला) में बीते सोमवार की रात गांव के एक घर में घुस गया। अपने मतलब का सामान टटोलते समय उसे शराब की भरी बोतल मिल गई। शराब देख वह ऐसा मुदित व मोहित हुआ कि अपना ‘काम’ ही भूल गया। उसने आराम से बैठकर पूरी बोतल खाली कर डाली और नशे में अचेत हो गया। सुबह सोकर उठने पर जब घरवालों ने आंगन में एक अनजान व्यक्ति को बेसुध पड़ा देखा तो अवाक रह गए। थाने को सूचना दी। पुलिस आई तो नशे में धुत चोर से वास्तविकता जानने के बाद सभी आश्चर्य में पड़ गए। कहा, काफी दिनों से पीने को शराब नहीं मिली थी। बोतल दिखी तो खुद को रोक नहीं सका और पीकर वहीं लुढ़क गया।
घटना रघुनाथपुर गांव के चंदन गुप्ता के घर की है। गृहस्वामी ने बताया कि उनके यहां से कोई सामान चोरी नहीं गया है। पकड़े गए चोर की पहचान दीपक शाह निवासी कितापुर (जगदीशपुर) जिला भोजपुर बिहार के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर बांसडीहरोड वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए युवक पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।