आईएमए में पीओपी देखने का सपना बेटे ने पूरा किया
देहरादून। जन केसरी
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड में पूर्व सैनिक अजय कुमार का बेटा अभिषेक कुमार पांडेय भारतीय सेना में अधिकारी बने। पिता अजय कुमार ने कहा कि उन्हें पीओपी देखने की बहुत तमन्ना थी। वे सेना में रहते हुए कई बार कोशिश की। लेकिन नौकरी के दौरान परिस्थिति ऐसी रही कि पीओपी देखने का मौका नहीं मिला। आज बेटे ने इस सपने को पूरा कराया है।
नवनियुक्त अधिकारी अभिषेक कुमार पांडेय के लिए शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड एक सपने के पूरा होने जैसी थी। अपने माता-पिता, दादा समेत अन्य परिजनों को उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कड़ा संघर्ष करते हुए देखा था। वह हमेशा चाहते थे कि उनके माता-पिता को हमपें गर्व हो। आज सेना में अधिकारी बनकर उस सपने को पूरा किया है। अभिषेक ने पहली ही कोशिश में एनडीए निकाला था। अभिषेक के पिता अजय कुमार पांडेय निवासी लंगडपुरा थाना मैरवा जिला सिवान ने बताया कि अभिषेक की स्कूलिंग मिलिट्री स्कूल अजमेर से हुई है। मां प्रतिभा पांडेय गृहणी हैं। जबकि बहन अंजली पांडेय लॉ की पढ़ाई कर रही है। दादा शिव जी पांडेय (रिटायर्ड सुबेदार) स्वयं अपने पोते को लेने के लिए देहरादून पहुंचे हुए थे। वे काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि पोते अभिषेक ने देश के साथ ही राज्य व सिवान जिले का नाम सेना में अधिकारी बनकर रोशन किया है। अभिषेक के पिता पूर्व सैनिक अजय कुमार ने कहा कि खुशी है कि बेटा आज सेना में अधिकारी बन गया है। लेकिन दुख इस बात की है कि हमारे जनरल बिपिन रावत का आर्शीवाद हमारे बच्चों को नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि जनरल बिपिन रावत हमारे बीच नहीं है। वे हमारे बीच हमेशा रहेंगे। उनकी कही हुई दो बाते हमेशा सेना के जवान व अन्य लोग याद रखेंगे। वे अक्सर कहा करते थे कि सेना की नौकरी एक नौकरी नहीं है। ये पैशन और जुनून है। दूसरी बात कि पहली गोली हम नहीं चलायेंगे और बाद में हम गोलियों की गिनती नहीं करेंगे। ऐसे प्रतिभा के धनी व्यक्ति जनरल बिपिन रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।