बेटा-बहू ने मिलकर रची साजिश, गुंडे बुलाकर लुटवा दिए मां के 17 लाख
बेखौफ लुटेरों ने बैंक में पैसा जमा करने जा रही मालसलामी के चुटकिया बाजार की रहने वाली 65 वर्षीया महिला गिरिजा देवी से फायरिंग कर 17 लाख रुपए लूट लिए। घटना सोमवार की दोपहर एक बजे मालसलामी थाना इलाके के भैंसानी टोला में घटी। इधर, जब तफ्तीश करने पहुंची पुलिस ने इस घटना की छानबीन की तो पता चला कि बहू-बेटे ने मिलकर महिला के साथ लूटपाट की साजिश रची। दोनों ने अपराधियों को बुलवाया और महिला के साथ लूटपाट करवा दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित बहू शोभा रानी को गिरफ्तार कर लिया वहीं वृद्धा का बेटा फरार है। इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया गया कि लुटेरों के पकड़े जाने के बाद ही रुपये की बरामदगी होगी।
दरअसल, सोमवार की दोपहर वृद्धा अपने घर से बेटी आशा देवी के साथ थैले में 17 लाख रुपए लेकर मालसलामी थाने के समीप स्थित ग्रामीण बैंक में जा रही थी। रुपए से भरा थैला वृद्धा की बेटी के हाथ में था। बैंक जाने से पहले वह अपने बड़े बेटे विष्णु के घर गयी थी। वृद्धा जैसे ही अपने बेटे के घर से निकली अपराधियों ने उसे घेर लिया। इसके बाद रुपये से भरा थैला झपटने लगे। महिला के विरोध करने पर लुटेरों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद थैला लेकर भाग निकले। रुपये लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पटनासिटी डीएसपी अमित शरण और मालसलामी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। बकौल डीएसपी प्रथम दृष्टया यह बात सामने आ रही है कि लूट की साजिश में महिला के बेटे और बहू शोभा रानी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बेटा फरार है। पुलिस ने लूटपाट करने वाले अपराधियों की पहचान भी कर ली है।