तो इसलिए पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची कैंट बोर्ड की टीम
देहरादून। जन केसरी
गढ़ी कैंट बोर्ड की टीम में प्रेमनगर बाजार क्षेत्र में शनिवार को भी अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया। टीम ने सड़क और फुटपाथ पर रखा सामान जब्त कर लिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 15 हजार रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रही। कैंट बोर्ड की टीम गुरुवार को भी अतिक्रमण अभियान चलाने प्रेमनगर पहुंची थी। इस अभियान का एक तरह से कुछ दुकानदारों ने मजाक बना दिया और टीम के जाते ही उन्होंने फिर से दुकानें सजा ली। अगले दिन अखबारों के माध्यम से कैंट अधिकारियों को इसके बारे में पता चला। जिसके बाद उन्होंने अपने ही कर्मचारियों पर नाराजगी दर्ज करते हुए सख्ती से अभियान चलाने के निर्देश दिए। ऐसे में टीम शुक्रवार को पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। ताकि कोई दोबारा से अतिक्रण ना कर सके। प्रेमनगर थाने के एसएसआई कोमल सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस फोर्स अतिक्रमण के अभियान को सफल बनाने में जुटी रही। ये अभियान रात नौ बजे तक कैंट बोर्ड के टीम ने चलाया।
प्रेमनगर चौक से मोहनपुर, सब्जी मंडी मेन रोड, ठाकुरपुर रोड आदि क्षेत्रों में कैंट बोर्ड की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। सीईओ कैंट बोर्ड तनु जैन ने बताया कि व्यापारियों को पूर्व में बैठक कर खुद अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद जिन्होंने निर्देशों का पालन नहीं किया उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा। सीईओ ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वे अतिक्रमण ना करें और फुटपाथ को कब्जा मुक्त रखें। दोबारा से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, सुबह से प्रेमनगर बाजार में हड़कंप मचा रहा। एक दूसरे से व्यापारी फोन पर दिनभर ये जानने में जुटे रहे कि कैंट बोर्ड की टीम अभियान चलाने आयेगी या नहीं। टीम कितने बजे तक आ रही है। टीम में जेई सिविल नवनीत क्षेत्री, सेनेट्री इंस्पेक्टर मनोज बिष्ट, सफाई निरीक्षक नरेंद्र कुमार, सुपरवाइर विनोद कुमार, सतीश कुमार, विनय भाटिया, विमल पाल, ओम शंकर, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।