आगरा के कई घरों से निकले सांप
लंबे समय से मॉनसून की बारिश का इंतजार कर रहे आगरा वासियों के लिए बारिश के साथ ही नई मुसीबत खड़ी हो गई है। कई इलाकों से जहरीले सांप निकलने की खबर आ रही है। कभी सांप जूते में मिलता है तो कभी साइकिल पर चढ़ा मिलता है। हालत ये है कि लोगों में सांप को लेकर डर का माहौल है। वाइल्ड लाइफ टीम को भी कई जगहों से सांप मिलने की खबर मिल रही है। जानकारी के मुताबिक वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट ने पिछले चार दिनों में 24 से ज्यादा सांप रेस्क्यू किए हैं।
बताया जा रहा है कि एक जगह पर तो विशाल मॉनिटर लिजर्ड जिसे गोह बोला जाता है वो भी पाई गई है। दरअसल बारिश के बाद बिलों और गड्ढों में पानी भरने के की वजह से कई तरह के सरीसृप प्रजातियां बाहर निकलती और शहर में आश्रय लेने के लिए कहीं-कहीं छिपकर बैठ जाती है। हालांकि सांप सिर्फ खतरा होने पर ही काटता है ऐसा कहा जाता है लेकिन सांपों को इंसानों से खतरा महसूस होता है इसलिए वो कई बार फन फैला लेता है और अगर उसके आसपास कोई जाए तो उसे काट भी लेता है। बहरहाल शहर के कई इलाकों से सांप मिलने की खबर के बाद वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट अलर्ट पर है।
जानकारी के मुताबिक कालिंदी विहार और दयालबाग से भी सांप रेस्क्यू किया गया है। एक जगह सांप टॉयलेट में छिपकर बैठा था तो दूसरी जगह एसी में सांप मिला। वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स के मुताबिक बारिश में मौसम में कई बार एक दिन में 6 से 8 सांपों का रेस्क्यू किया जाता है। उन्होंने कहा कि सांप मिलने के बाद लोग उन्हें मारने की जगह हमें कॉल करते हैं ये अच्छी बात है।