उत्तराखण्डदेहरादून

स्मार्ट कैंट बोर्ड देहरादून की आ गयी स्मार्ट बद से बदतर तस्वीरें, स्वच्छता रैकिंग का नंबर आप भी दे सकते हैं

देहरादून । अपना स्मार्ट कैंट बोर्ड देहरादून दिन पर दिन स्मार्ट होता जा रहा है। कार्यालय में चारों तरफ माइक के साथ हाई टेक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। ताकि उच्चाधिकारियों को बताया जा सके की यहाँ सारे काम पारदर्शिता के साथ किए जाते हैं। वो अलग बात है बेचारे कभी कभी सीबीआई के चंगुल में फंस जाते हैं। जटायू मशीन खरीदी गयी है ताकि सड़क को सफाई के साथ साथ पालिश भी मार दिया जाए। जिससे सड़क चमकती रहे। कैंट कार्यालय के बाहर शहीद दुर्गा मल्ल पार्क के दीवार के ऊपर आई लव  देहरादून कैंट का डिजिटल साइन बोर्ड लगवाया गया था। जिसकी हालात आप तस्वीर देखकर लगा सकते हैं।

शहीद दुर्गा मल्ल पार्क के बाहर का ये नाजारा है।
शहीद दुर्गा मल्ल पार्क के बाहर का ये नाजारा है।

कैंट बोर्ड ऑफिस के बाहर भी अब एक नया डिजिटल बोर्ड लगाया गया है जो फिलहाल ठीक चल रहा है।
अब बात कैंट छेत्र की सफाई व्यवस्था की। छेत्र के लोग दुखी और परेशान हैं। नाले से लेकर सड़कों तक कूड़े बिखरे हुए हैं। सार्वजनिक शौचालय पर ताला लगा हुआ है।

कैंट थाने के बगल में लम्बे समय से सार्वजनिक शौचालय में लगा हुआ है ताला
कैंट थाने के बगल में लम्बे समय से सार्वजनिक शौचालय में लगा हुआ है ताला

इधर, कैंट बोर्ड स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित कई जगह सुनहरे अक्षरों में बोर्ड लगा रहा है। ऐसे में आप स्वयं कैंट बोर्ड को बेहतर रैंकिंग के लिए नंबर दे सकते हैं।

मनोज बिस्ट के जाने के बाद व्यवस्था और बिगड़ी
कैंट बोर्ड देहरादून में करीब सात सालों तक सफाई निरीछक के पद पर  अस्थाई के तौर पर मनोज बिस्ट ने अपनी बेहतर सेवा दी। अब मनोज बिस्ट स्थाई नौकरी के पद पर राज्य सरकार के अधीन अपनी सेवा दे रहे हैं। उनके जाने के बाद से छेत्र की सफाई व्यवस्था और खराब होती चली गयी।

कैंट छेत्र में कुछ इस तरह से बिखरा हुआ है कूड़ा
कैंट छेत्र में कुछ इस तरह से बिखरा हुआ है कूड़ा

स्टोर में सब ठीक चल रहा है क्या?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button