शिवसैनिकों का भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर हमला
मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र की राजनीति में हनुमान चालीसा को घमासान जारी है। इस बीच महाराष्ट्र की खार थाना पुलिस ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पर खार पुलिस स्टेशन पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस हमले में किरीट सोमैया को भी चोट लगी है। किरीट सोमैया का आरोप है कि उन पर खार पुलिस स्टेशन के बाहर शिवसेना वालों ने हमला किया है।
खार पुलिस स्टेशन से निकलने के बाद महाराष्ट्र के भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर बताया कि शिवसेना के गुंडों ने खार थाने पर भारी पथराव किया। उनकी गाड़ी के शीशे टूटे और वे घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि वह अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा से मिलने गए थे। मुलाकात के बाद जह वह खार पुलिस स्टेशन से रवाना हुए तभी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया।
किरीट सोमैया ने पुलिस को दी शिकायत
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बताया कि इस हमले में उनकी कार के शीशे टूट गए और उनके चेहरे पर पत्थर लगने से चोटें आई हैं। किरीट सोमैया ने पूरे मामले की शिकायत बांद्रा पुलिस से की है। पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाइ का आश्वासन दिया है। वहीं भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई पुलिस ने मेरी प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया। 70-80 शिवसेना के गुंडों ने मुझे मारने की कोशिश की और ठाकरे सरकार ने कोई कार्रवाई करने या मेरी प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इस पूरे प्रकरण में आज सुबह 10 बजे मैं अपने आवास नीलम नगर मुलुंड में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करूंगा।